IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट करने के लिए मुंबई इंडियंस ने विशेष तैयारी कर ली है। टीम ने इसकी जिम्मेदारी युवा गेंदबाज कुमार कार्तिकेय को सौंपी है। जिन्होंने पिछले मैच में भी हार्दिक को पवेलियन भेजा था।
हार्दिक के खिलाफ कुमार कार्तिकेय की ये होगी स्ट्रेटजी
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक इस सीजन में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कई बार शानदार पारियां खेलकर टीम को जिताया है। ऐसे में मुंबई के युवा गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने खुलासा किया कि उनका उद्देश्य विस्फोटक हिटर के खिलाफ सही लेंथ पर गेंदबाजी करना और एक मैजिक बॉल की तलाश रहेगी।
उन्होंने मैच से पहले इंटरव्यू में कहा कि “मैंने हार्दिक (पांड्या) को ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। अभी कुछ ओवर हुए हैं। मेरी योजना लंबाई सही रखने की है क्योंकि हार्दिक बेहतरीन बल्लेबाज है। इसलिए, योजना मूल बातें सरल रखने की है। इसलिए मैं जादुई गेंद डालने के बजाय इसे सरल रखना चाहता हूं।’
मुंबई इंडियंस के लिए जीत जरूरी
आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अब तक 11 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 6 में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी। अगर वह ये मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के और करीब आ जाएगी।