IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात दे दी। इस जीत के बाद लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। मैच में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार रही लेकिन टीम के कप्तान कृणाल पांड्या काफी परेशानी में दिखे। उनकी चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है।
कृणाल पांड्या ने चोट को लेकर दिया अपडेट
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में कृणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और 49 रन बनाए। हालांकि वे बैटिंग के दौरान ही कई बार असहज दिखे और उन्हें दौड़ने में भी दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद वे अर्धशतक पूरा किए बिना ही रिटायर्ड हर्ट हो गए।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्डिंग करते हुए क्रुणाल पांड्या को परेशानी का सामना करना पड़ा। फील्डिंग के दौरान कुछ देर के लिए क्रुणाल पांड्या मैदान से बाहर भी चले गए थे। इसी पर बात करते हुए क्रुणाल ने कहा, ”मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मेरी मांसपेशी में खिंचाव आ गया था।”
मैं एक टीम प्लेयर हूं- कृणाल पांड्या
वहीं मैच के बाद कृणाल ने ये भी कहा कि ‘मैं हमेशा से टीम प्लेयर रहा हूं। मेरे लिए टीम से ज्यादा बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं टीम के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं। जो नतीजा हमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिला है वो बेहद खुशी देने वाला है। ” उन्होंने आगे मोहसिन खान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मोहसिन का दिल बड़ा है। उन्होंने सर्जरी करवाई और ऐसी चीज के बाद आईपीएल खेल रहे हैं, तो आसमान ही लिमिट रहेगी।’ बता दें कि मोहसिन ने आखिरी ओवर में 11 रन बचाए थे।