नई दिल्ली: केकेआर के बल्लेबाज नितीश राणा ने उमरान मलिक को जमकर कूट डाला। शुक्रवार को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में KKR कप्तान नितीश राणा ने उमरान के एक ओवर में दे दनादन चौके-छक्के ठोक 28 रन जड़ दिए। ये नजारा छठे ओवर में देखने को मिला। चौका ठोक शुरुआत, छक्का जड़कर खत्म
और पढ़िए – ‘ऋषभ पंत मजबूत…’, निकोलस पूरन ने अपने एक्सीडेंट का अनुभव साझा कर चैंपियन को दिया मोटिवेशन
उमरान की पहली ही गेंद पर नितीश ने फाइन लेग की ओर चौका ठोक इस तूफान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने दूसरी ही गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। अगली तीन गेंदों में तीन चौके ठोक नितीश ने उमरान की लय बिगाड़ दी। इसके बाद उन्होंने डीप बैकवर्ड पर छक्का ठोक इस ओवर को खत्म किया। उमरान अपनी पेस के आगे मात खा गए और इस ओवर में उन्होंने 28 रन लुटाए।
और पढ़िए – IPL 2023, KKR vs SRH: हैदराबाद ने कोलकाता को दी शिकस्त, शतक जड़कर छाए हैरी ब्रूक
खास बात यह है कि ये वही बल्ला था, जिससे रिंकू सिंह ने 5 छक्के ठोक केकेआर को मैच जिताया था। दरअसल, रिंकू ने नितीश से ही बल्ला उधार लेकर आखिरी ओवर खेला था। ऐसे में खुद नितीश के लिए बल्ला खूब चला। इससे पहले सन राइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। SRH बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने इस सीजन की पहली सेंचुरी जमाई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By