नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 19वां मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन में 23 रनों से शिकस्त थमा दी। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद हैदराबाद ने 20 ओवर में 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के तीन विकेट जल्दी आउट हो गए। कप्तान नितीश राणा ने 41 गेंदों में 75 और रिंकू सिंह ने 31 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
हमने प्लान के अकॉर्डिंग बॉल नहीं डाली
राणा ने मैच हारने के बाद कहा- हमने प्लान के अकॉर्डिंग बॉल नहीं डाली। मुझे लगता है कि 230 बहुत बड़ा टोटल था। हालांकि हर दिन मैच फिनिश करना मुश्किल काम है, लेकिन जैसे रिंकू और मैंने जिस तरह बैटिंग की, उससे ओवरऑल खुश हूं।
और पढ़िए – ‘ऋषभ पंत मजबूत…’, निकोलस पूरन ने अपने एक्सीडेंट का अनुभव साझा कर चैंपियन को दिया मोटिवेशन
2⃣nd win on the bounce for @SunRisers! 👏 👏
---विज्ञापन---The @AidzMarkram-led unit beat the spirited #KKR in a run-fest to bag 2⃣more points 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/WSOutnOOhC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
और पढ़िए – IPL 2023, KKR vs SRH: हैदराबाद ने कोलकाता को दी शिकस्त, शतक जड़कर छाए हैरी ब्रूक
पिछले मैच में हमने कौनसा सोचा था
नितीश ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा- मेरा यही प्लान था कि गेम को डीप लेकर जाऊं। पिछले मैच में हमने कौनसा सोचा था कि हम इसे जीत जाएंगे। इसलिए मैंने एक छोर से मारना शुरू किया। राणा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि कई बार यही बॉलर हमें मैच जिताकर देंगे। इसलिए हम आगे के मैचों पर ध्यान देंगे। हमें दो पॉइंट मिलते तो अच्छा लगता।
SRH के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक ने सीजन का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 55 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद द्वारा दिया गया 229 रनों का टारगेट इस सीजन का सबसे हाई स्कोर भी है। हैदराबाद के लिए ब्रूक के अलावा कप्तान एडिन मार्करम ने भी तूफानी फिफ्टी बनाई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By