IPL 2023: आईपीएल 2023 में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम रॉयल चैलेंजर बैंलगोर इस सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। गुजरात के खिलाफ आखिरी मैच में विराट ने 101 रनों की शतकीय पारी भी खेली, लेकिन गेंदबाज टारगेट को डिफेंड नहीं कर पाए। इस हार के साथ ही आरसीबी का सफर इस सीजन खत्म हो गया। इस बीच इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने विराट कोहली को एक सलाह दी है।
केविन पीटरसन ने कोहली को दी ये सलाह
आरसीबी के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद केविन पीटसरन ने एक ट्वीट में लिखा कि विराट के लिए अब कैपिटल सिटी का रुख करने का वक्त आ गया है। उन्होंने इसके साथ हैशटैग आईपीएल भी लगाया है। विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं। 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तो दिल्ली की टीम के पास कोहली को खरीदने का मौका था, लेकिन तब फ्रंचाइजी चूक गई थी। इसके बाद विराट कोहली को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा था।
Time for VIRAT to make the move to the capital city…! #IPL
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) May 22, 2023
---विज्ञापन---
विराट कोहली का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस सीजन बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मैचों में 53.25 के औसत से 639 रन ठोके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.82 का रहा। विराट ने इस सीजन 2 सेंचुरी और 6 फिफ्टी बनाई हैं।
विराट कोहली आईपीएल में रिकॉर्ड
भले ही विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को खिताब नहीं दिलवाया हो, लेकिन उन्होंने इस लीग में बल्ले से कमाल किया और काफी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वो आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 237 मैचों में 37.25 के औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 7 शतक और 50 अर्धशतक निकले।