---विज्ञापन---

5 छक्के खाने के बाद हालत हुई खराब, घट गया 8 किलो वजन, पांड्या ने यश दयाल को लेकर किया बड़ा खुलासा

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई को 55 रनों से हराया। इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से यश दलाय नहीं खेले। जब गुजरात ने जीत दर्ज की तो सवाल उठा कि आखिर यश दयाल कहां हैं और मैच क्यों नहीं खेल रहे? इस लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 26, 2023 15:26
Share :
IPL 2023 Hardik Pandya
IPL 2023 Hardik Pandya

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई को 55 रनों से हराया। इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से यश दलाय नहीं खेले। जब गुजरात ने जीत दर्ज की तो सवाल उठा कि आखिर यश दयाल कहां हैं और मैच क्यों नहीं खेल रहे? इस लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा खुलासा किया है। पांड्या ने बताया कि तबीयत खराब होने के चलते वह मैच नहीं खेल रहे।

हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को लेकर क्या अपडेट दिया?

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यश दयाल की हेल्थ पर अपडेट दिया। पांड्या ने कहा कि ‘केकेआर के खिलाफ मैच के बाद यश दयाल बीमार पड़ गए थे और इसी वजह से उनका वजन 7-8 किलो कम हो गया है। उस वक्त वायरल भी फैला हुआ था। जिस तरह के दबाव का सामना उन्हें करना पड़ा था, वो इस वक्त अच्छे कंडीशन में नहीं हैं कि मैदान में आ सकें। अभी उन्हें मैदान में आने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा।’

---विज्ञापन---

रिंकू सिंह ने ठोके थे लगातार 5 छक्के

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में केकेआर और गुजरात की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी। रिंकू सिंह क्रीज पर थे, और गुजरात के लिए यश दयाल आखिरी ओवर डालने आए थे। सबको लगा था कि इतने रन नहीं बनेंगे और गुजरात टाइटंस आसानी से मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के ठोक मैच पलट दिया था।

5 छक्के खाने के बाद हताश दिखे थे यश दयाल

रिंकू सिंह ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद से लगातार 5 छक्के लगाकर 31 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई थी। इस ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल काफी हताश और निराश नजर आ रहे थे और गुजरात के प्लेयर्स ने उन्हें सांत्वना दी थी। उस मैच के बाद से ही यश दयाल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं यश दयाल

यश दयाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह आईपीएल में दूसरा सीजन खेल रहे हैं। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। यश ने अपने डेब्यू सीजन में 9 मैच में 11 विकेट झटके थे। हालांकि उनका दूसरी सीजन अच्छा नहीं रहा। यश ने इस सीजन कुल तीन मैच खेले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 26, 2023 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें