GT vs MI Match Fantasy Tips: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स आमने-सामने होंगी। गुजरात की टीम यह मुकाबला अपने घर में खेल रही है। जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में एंट्री कर लेगी। इस मुकाबले के लिए बेस्ट फेंटेसी 11 कैसी हो सकती है। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।
शमी को कप्तान, जबकि ग्रीन को बना सकते हैं उप कप्तान
अपनी फेंटेसी टीम में आप मोहम्मद शमी को कप्तान बना सकते हैं। इस गेंदबाज ने इस सीजन कमाल किया है। वह 15 मैचों में सबसे ज्यादा 26 विकेट चटका चुके हैं। वहीं उपकप्तान के तौर पर आप कैमरून ग्रीन पर भरोसा जता सकते हैं, ये खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है, जो गेंद और बल्ले के साथ कमाल कर सकता है। ग्रीन ने 15 मैचों में 422 रन बनाए हैं। वह इस सीजन एक शतक भी लगा चुके हैं।
किशन को बना सकते हैं विकेटकीपर
अगर बल्लेबजों की बात करें तो आप शुभमन गिल को टीम में रखने से फायदा होगा। ये खिलाड़ी पिछली पांच पारियों में 347 रन बना चुका है। विकेटकीपर के तौर पर आप ईशान किशन को रख सकते हैं। किशन तेज तर्रार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। वह विकेटकीपिंग में भी कमाल कर सकते हैं।
MI vs GT Fantasy XI
- मोहम्मद शमी (C)
- कैमरन ग्रीन (WC)
- ईशान किशन (WK)
- शुभमन गिल
- सूर्यकुमार यादव
- रोहित शर्मा
- टिम डेविड
- आकाश मधवाल
- जेसन बेहरेनडॉर्फ
- राशिद खान
- यश दयाल
अहमदाबाद की पिच से किसे मदद मिलेगी?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। कुछ ओवर निकलने के बाद यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। यहां टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ
गुजरात टाइटन्स– रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ/नूर अहमद/जोश लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
Disclaimer– यहां बताई गई फैंटेसी टीम खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और पिच रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है। इसमें बदलाव भी संभव है। न्यूज 24 इसकी पुष्टि नहीं करता।
Edited By