IPL 2023: दुनिया भर की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत में एक महीने का समय बचा है और सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी करना शुरू कर दी है। टीमों के साथ-साथ खिलाड़ी भी इसे लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं और फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली की टीम रॉयल चेलैंजर्स बैंगलुरु के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल लगभग फिट हो गए हैं और अब डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलने वाले हैं।
लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे मैक्सवेल
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल एक दोस्त की पार्टी में चोटिल हो गए थे जिसके चलते उनके पैर में फ्रेक्चर था। हालांकि अब वे इससे उबर गए हैं और वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले हैं। इससे बेंगलुरु के फैंस के लिए खुशखबर सामने आई है। अगर मेक्सवेल डोमेस्टिक में अच्छा खेलते हैं और उन्हें फिटनेस में कोई दिक्कत नहीं होती है तो वे अपनी टीम के लिए खेल पाएंगे।
आईपीएल 2023 के लिए RCB Squad
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, आकाश दीप, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसारंगा, रीस टोप्ले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, अविनाश सिंह, सोनू यादव, राजन कुमार।