नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का फाइनल कई मायनों में खास रहा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंदों में ऐसी बाजी पलटी कि गुजरात के फैन देखते ही रह गए। जडेजा ने पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका ठोक सीएसके को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के बाद जडेजा ने मैदान में दौड़ लगाई और धोनी ने उन्हें गले लगाकर उठा लिया। वहीं दूसरी ओर जब जडेजा की पत्नी रिवाबा उनसे मिलने पहुंचीं तो पति के पैर छूकर सरप्राइज दे दिया।
रिवाबा ने जाते ही छू लिए पैर
मैच के बाद जड्डू से रिवाबा और उनकी बेटी निध्याना मिलने पहुंचीं। जड्डू उन्हें अपने पास आते देख खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने दोनों हाथ खोलकर पत्नी और बेटी को गले लगाना चाहा, लेकिन रिवाबा ने जाते ही उनके पैर छू लिए। इसके बाद जड्डू ने उन्हें उठाया और गले लगा लिया। दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिवाबा इस दौरान ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आईं।
Cute Couple forever♥️ RivaBa With #RavindraJadeja #RivaBaJadejapic.twitter.com/gXSN1PMrte
— Karan (@_k_rajput) May 30, 2023
---विज्ञापन---
करीब 7 साल पहले हुई थी शादी
रिवाबा और रवींद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे। एक साल बाद उनकी बेटी पैदा हुई। शादी से पहले रिवाबा को रीवा सोलंकी के नाम से जाना जाता था। मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली रिवाबा ने राजकोट से मैकैनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। रिवाबा और जडेजा की बहन पहले से अच्छी दोस्त थीं। दोनों उन्हीं के जरिए एक-दूसरे से मिले।
सनातनी संस्कार🙏🚩❤️ #RivaBaJadeja #Jadeja #Jaddu #IPL2023Final pic.twitter.com/rGIF68FtO6
— गायक अनुज धीमान (राष्ट्रभक्त🚩🇮🇳)🚩🚩🚩100%FB (@Anuj_2289) May 30, 2023
https://twitter.com/Ujjwal_9792/status/1663529584669913093
This could b the last resort #BajrangPunia #SakshiMalik could do. The tussle vt #BrijBhushanSharanSingh over months yielded no result #rip_for_Indian_democracy साक्षी मलिक. This drastic step of throwing medal into #Ganga finding no hope. painful. #RivaBaJadeja #Dhoni ny suport? pic.twitter.com/JaV4czaede
— kajal sharma ( Modi Ka Parivar) 🙏 (@kajalsharma3340) May 30, 2023
Ravindra Jadeja with his wife Rivaba Jadeja 🥰❤️ #RavindraJadeja #RivabaJadeja @imjadeja @RivabaJadeja #IPL #CSK pic.twitter.com/Wp7k0FFNUV
— Nilesh Gadhavi 🇮🇳 (@NSGadhavi) May 30, 2023
Being a wife of Celebrity cricketer @imjadeja, and herself a MLA of Gujarat, still a very decent and simple really admiring for lots of women's around the globe @Rivaba4BJP
Congratulations for wonderful performance #RavindraJadeja#RivaBaJadeja pic.twitter.com/4qWOhBL5m8
— Wasim 🇮🇳 (@iMaWa87) May 30, 2023
इस तरह बनीं विधायक
रिवाबा 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं। वह करणी सेना से भी जुड़ी रह चुकी हैं। 2018 में फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भी वह सक्रिय रही थीं। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रिवाबा को जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया। उन्होंने यहां शानदार जीत दर्ज की। रिवाबा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बड़े उद्योगपति और कॉन्ट्रैक्टर हैं।