IPL 2023: आईपीएल 2023 अब अंतिम पड़ाव पर है। 23 मई यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इँडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टीम के लिए कमाल कर रहे राशिद खान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस स्टार आलराउंडर को गुजरात टाइटन्स का तुरुप का इक्का करार दिया है।
वीरेंद्र सहवाग ने राशिद की तारीफ में कही ये बात
वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि ‘गुजरात के लिए जब भी विकेट चाहिए होता है तो वह राशिद को लाते हैं। जिस तरह से हार्दिक ने राशिद का यूज किया है, वह काबिले तारीफ है। राशिद खान को साझेदारी तोड़ना पसंद है। अब वह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।
इस सीजन 24 विकेट चटका चुके हैं राशिद
दरअसल, राशिद खान इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 14 मुकाबलों में कुल 24 विकेट चटकाए हैं। बल्ले से भी यह खिलाड़ी कमाल कर रहा है। आज का मैच चेन्नई अपने घर चेपॉक में खेल रही है, जहां स्पिन को मदद रहती है। ऐसे में राशिद यहां अपनी टीम के लिए एक बार फिर कमाल कर सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), साईं सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना