Tuesday, October 3, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

IPL 2023: शुभमन गिल ने तोड़ा जोस बटलर का रिकॉर्ड, इन मामलों में विराट कोहली से रहे आगे

IPL 2023: Shubman Gill राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। सोमवार को रिजर्व डे के दिन अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों में 7 चौके जड़कर 39 रन ठोके। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज 

गिल राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। गिल के नाम 17 मैचों में 890 रन हो गए हैं। आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद ऑरेंज कैप पर भी उनका कब्जा हो गया है। हालांकि गिल नंबर-1 पर काबिज आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। कोहली के नाम एक सीजन में 16 मैचों में 973 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इसे 2016 में बनाया था। अब तक इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है।

स्ट्राइक रेट और चौके कोहली से ज्यादा 

हालांकि गिल ने स्ट्राइक रेट और चौकों के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन जड़े थे, जबकि गिल ने 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। वहीं कोहली ने तब 83 चौके जड़े थे, जबकि गिल ने उनसे 2 ज्यादा 85 चौके लगाए। हालांकि वह छक्के जड़ने के मामले में कोहली से पीछे रह गए। गिल ने 33 जबकि कोहली ने 38 छक्के जड़े थे। कोहली के रिकॉर्ड में 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे, जबकि गिल के नाम 3 शतक और 4 अर्धशतक रहे। कोहली का औसत 81.08 जबकि गिल का एवरेज 59.33 रहा।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -