CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई के खिलाफ यश दयाल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने दर्शन नालकंडे को मैदान में उतारा है।
दर्शन नालकंडे पूरे सीजन बेंच पर बैठे थे और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए थे, लेकिन पांड्या ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए दर्शन को सीधे क्वालिफायर मुकाबले में मौका दिया और चेन्नई के खिलाफ डेब्यू करा दिया। इस गेंदबाज की क्या खासियत है, इसके बारे में अब तक किसी को पता नहीं हैं।
कौन हैं दर्शन नालकंडे
24 साल के दर्शन नालकंडे महाराष्ट्र से आते हैं और विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह राइट आर्म तेज गेंदबाजी करते हैं। वह अंडर 19 में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं।
दर्शन नालकंडे का क्रिकेट करियर
दर्शन नालकंडे फर्ल्स क्लास में 3 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 1 विकेट निकाला। लिस्ट ए में वह 21 मैचों में 34 विकेट चटका चुके हैं। वहीं टी20 के 34 मुकाबलों में इस युवा गेंदबाज ने 57 विकेट झटके हैं। 9 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या (सी), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना