---विज्ञापन---

CSK vs DC Preview: प्लेऑफ में जगह पक्की करने दिल्ली के खिलाफ उतरेगी चेन्नई की टीम, जानें संभावित प्लेइंग 11

CSK vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार दोपहर को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीतना बेहद जरुरी है। इसमें जीत दर्ज करते ही टीम प्लेऑफ […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 19, 2023 15:23
Share :
CSK vs DC Match Preview

CSK vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार दोपहर को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीतना बेहद जरुरी है। इसमें जीत दर्ज करते ही टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी।

आईपीएल 2023 में चेन्नई का शानदार प्रदर्शन

चेन्नई ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और पांच मैचों में हार मिली, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं। इस मैच को जीतकर वे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर देगी।

---विज्ञापन---

सीएसके के टॉप परफॉर्मर

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए हैं। उन्होंने 13 मैचों में ही टीम के लिए 498 रन जोड़ दिए हैं। वहीं टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट तुषार देशपांडे ने लिए हैं। वे अब तक 13 मैचों में 19 विकेट झटक चुके हैं।

आईपीएल 2023 में दिल्ली का खराब प्रदर्शन

दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल 5 में जीत मिल सकी, टीम ने 8 मैच हारे हैं। 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में टीम 10 अंक के साथ 9वें पायदान पर है। टीम को पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ जीत मिली थी।

---विज्ञापन---

दिल्ली के टॉप परफॉर्मर्स

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं। उन्होंने 13 मुकाबलों में ही 430 रन बना लिए हैं। वहीं गेंदबाजी में मिचेल मार्श ने 9 मुकाबलों में ही 12 विकेट ले लिए हैं।

CSK vs DC Head to Head: कौन किसपर भारी?

चेन्नई और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक 28 मैच खेले गए हैं। 18 मैच में सीएसके को जीत मिली है और 10 मैच दिल्ली ने अपने नाम किए हैं।दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में CSK को 27 रन से जीत मिली थी।

Arun jaitley stadium pitch report: कैसी है स्टेडियम की पिच?

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। बोलर अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं। स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस पिच पर 175 से 185 का टोटल चुनौतीपूर्ण हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 19, 2023 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें