---विज्ञापन---

IPL 2023: इशांत शर्मा की नो बॉल पर उठे सवाल, फैंस को याद आए ये मैच

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में नो बॉल को लेकर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक हफ्ते के ही अंदर एक और मामला सामने आया है जिस पर फैंस द्वारा अंपायरों पर ही सवाल खड़े कर दिए गए हैं। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 18, 2023 12:17
Share :
IPL 2023 DC vs PBKS No ball

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में नो बॉल को लेकर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक हफ्ते के ही अंदर एक और मामला सामने आया है जिस पर फैंस द्वारा अंपायरों पर ही सवाल खड़े कर दिए गए हैं। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में इशांत शर्मा की गेंद को थर्ड अंपायर ने नो बॉल करार दिया। जिसके बाद फैंस को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच की याद आ गई।

इशांत शर्मा की नो बॉल पर मचा बवाल

धर्मशाला में खेले गए मैच में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 33 रनों की जरूरत थी। ये ओवर दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने फेंका था। उनकी पहली 3 गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने एक छक्का और एक चौका मारा था। वहीं चौथी गेंद इशांत ने फुल टॉस डाल दी। जिसे ऑन फील्ड अंपायर ने कमर से ऊपर मानते हुए नो बॉल करार दे दिया।

---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स ने लिया रिव्यू, फिर थर्ड अंपायर ने सभी को चौंकाया

अंपायर के इस निर्णय से डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा नाखुश नजर आए और टीम ने नो बॉल को लेकर रिव्यू ले लिया। मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। बॉल ट्रैकर के अनुसार गेंद कमर से थोड़ी सी ऊपर थी और अंपायर को नो बॉल के फैसले पर ही बने रहने के लिए कहा गया। इसके बाद लिविंग्सटोन ने एक छक्का जड़ दिया। इस प्रकार टीम को कुल 7 रन मिल गए। हालांकि इसके बावजूद पंजाब किंग्स जीत नहीं पाई।

---विज्ञापन---

फैंस को याद आए ये दो मैच

इस वाक्ये के सामने आने के बाद फैंस को 5 दिन पहले ही हुए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की याद आ गई। इस मैच में आवेश खान की गेंद अब्दुल समय की कमर के ऊपर से निकल रही थी फिर भी अंपायर ने इसे फेयर डिलेवरी बताया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 30 अप्रेल को खेले गए मैच में भी यशस्वी जायसवाल की कमर से ऊपर बॉल निकल रही थी, लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने इसे फेयर बताया था।

मैच का लेखा-जोखा

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स से पृथ्वी शॉ (54) और डेविड वार्नर (46) ने 94 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई।इसके बाद रूसो ने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 50 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।इसके बाद अथर्व तायड़े (55) और लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 18, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें