IPL 2023: आईपीएल का 62वां मुकबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइन्स के बीच खेला गया, जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम ने 32 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हैदराबाद की प्लेइंग 11 में उमरान मलिक की जगह नहीं बनी थी, आखिर उन्हें क्यों नहीं खिलाया गया, इसे लेकर टीम के कोच ब्रायन लारा ने बड़ा खुलासा किया है।
हेड कोच ब्रायन लारा के मुताबिक हमें हर मैच जीतना होता है और खिलाड़ी के फॉर्म को देखकर ही हम टीम का चयन करते हैं। बता दें कि उमरान को पिछले कुछ मुकाबलों से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। उन्हें शुरुआत में लगातार मौके दिए गए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन असरदार नहीं रहा, लिहाजा इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट की काफी आलोचना भी हुई थी।
ब्रायन लारा ने दिया ये जवाब
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद जब ब्रायन लारा से उमरान मलिक को लेकर सवाल पूछा गया गया तो उन्होंने कहा कि ‘आपको खिलाड़ी के फॉर्म की तरफ भी देखना होता है। उमरान से हमें काफी उम्मीदें हैं और वो डेल स्टेन के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि हमें हर मैच जीतने के लिए खेलना होता है। हमें फील्ड में अपने बेस्ट 11 खिलाड़ी उतारने होते हैं और अब इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से 12 खिलाड़ी हो गए हैं। टीम के चयन से पहले हम खिलाड़ी का फॉर्म देखते हैं।’
इस सीजन 7 मैचों में लिए हैं सिर्फ 5 विकेट
दरअसल, उमरान मलिक के लिए यह सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन में उमरान ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 10.35 की हाई इकोनॉमी रेट के साथ सिर्फ 5 विकेट हासिल किए हैं। उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी, जिसके लिए उमरान जाने जाते हैं। शायद यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनको प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया।