Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

‘उनसे बेहतर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं देखा…’, वीरेंद्र सहवाग ने इंजमाम उल हक की तारीफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक पर बड़ा बयान दिया है। सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा कि हर कोई सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करता है, लेकिन मैं इंजमाम उल हक को एशिया का मिडल ऑर्डर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मानता हूं। सहवाग ने कहा- इंजी भाई […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 3, 2023 20:21
Share :
Virender Sehwag Inzamam ul Haq
Virender Sehwag Inzamam ul Haq

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक पर बड़ा बयान दिया है। सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा कि हर कोई सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करता है, लेकिन मैं इंजमाम उल हक को एशिया का मिडल ऑर्डर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मानता हूं। सहवाग ने कहा- इंजी भाई बहुत अच्छे थे। सचिन तेंदुलकर तो बल्लेबाजों की लीग से ही ऊपर थे। उन्हें तो हम काउंट ही नहीं कर सकते, लेकिन एशिया में मैंने इंजमाम से बेहतर बल्लेबाज नहीं देखा।

इंजमाम लगभग आठ की औसत से रन बनाते हुए शांत रहते थे

सहवाग ने आगे कहा- 2003-04 में जब प्रति ओवर 8 रन बनाना टेढ़ी खीर था, उस जमाने में वह कहते थे कि चिंता मत कर…आराम से बना लेंगे। 10 ओवर में 80 रन बनाने में कोई और टीमें घबरा जाती थीं, लेकिन उस समय इंजमाम लगभग आठ की औसत से रन बनाते हुए शांत रहते थे। वह कहते थे कि बन जाएंगे, चिंता मत करो। इंजमाम पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 1991 से 2007 तक 120 टेस्ट, 378 वनडे और एक T20I में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। वह 1992 में पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

पीसीबी की डेटा आधारित चयन नीति से इंजमाम नाखुश 

हाल ही इंजमाम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की डेटा आधारित चयन नीति पर निराशा जताई थी। इंजमाम ने कहा था- नई चयन समिति के बारे में मेरी अपनी शंकाएं हैं और क्रिकेट जगत के बहुत सारे लोग भी ऐसा ही महसूस करते हैं। अगर उन्होंने उन क्रिकेटरों को शामिल किया होता, जो मैदान में जाकर प्रदर्शन देखते, तो यह बेहतर होता।

डेटा-आधारित चयन के बारे में कभी नहीं सुना

उन्होंने कहा- “मैंने डेटा-आधारित चयन के बारे में कभी नहीं सुना, न ही यह कहीं भी संभव है। चयन मैदान में प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए। मेरे पास क्रिकेट का जो भी ज्ञान है, मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छा कदम है।” पिछले महीने पीसीबी द्वारा घोषित नई चयन समिति में मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद, टीम निदेशक मिकी आर्थर, मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और हसन चीमा शामिल हैं।

First published on: Jun 03, 2023 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें