---विज्ञापन---

भारतीय टीम लखनऊ पहुंची, पारंपरिक अंदाज में हुआ भव्य स्वागत, BCCI ने शेयर किया VIDEO

भारत का अगला मुकाबला ENG के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। आगामी मुकाबले के लिए भारतीय टीम लखनऊ पहुंच गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 17:46
Share :
Indian team Lucknow BCCI IND vs ENG ODI World Cup 2023
भारतीय टीम लखनऊ पहुंची. (Photo Credits: BCCI/X)

ODI World Cup 2023. जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ स्थित इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जाएगा। आगामी मुकाबले के लिए रोहित एंड कंपनी तैयार है और लखनऊ पहुंच गई है। भारतीय खिलाड़ी जब होटल पहुंचे तक उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पल का एक वीडियो साझा किया है।

इस वीडियो में खिलाड़ियों का होटल के कर्मचारियों द्वारा पारंपरिक अंदाज में स्वागत करते हुए देखा जा रहा है। बीसीसीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘हैलो लखनऊ। भारतीय टीम, इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के आगामी मुकाबले के लिए यहां है।’

---विज्ञापन---

बीसीसीआई द्वारा शेयर गए पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी अपना विचार साझा कर रहे हैं। एक फैन ने भारतीय टीम का स्वागत करते हुए लिखा है, ‘मेरे शहर में आपका स्वागत है।’

वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘आप वर्ल्ड कप जीत रहे हैं।’

एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘चैंपियंस आ गए हैं।’

विजय रथ पर सवार है टीम इंडिया:

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अबतक कुल पांच मुकाबले खेले हैं। इस बीच उसे अपने सभी मुकाबलों में जीत मिली है। टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम को शिकस्त दी। उसके बाद वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को भी मात देने में कामयाब हुई है। रोहित एंड कंपनी अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 10 अंकों (+1.353) के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है।

इंग्लैंड की स्थिति नाजुक:

वहीं बात करें इंग्लैंड के बारे में तो उसे अपने चार मुकाबलों में केवल एक जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हाल यह है कि इंग्लिश टीम महज दो अंकों (-1.248) के साथ आठवें स्थान पर स्थित है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 26, 2023 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें