---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: भारत की हार से पूरी तरह बदली Points Table, टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान

India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार से भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। भारत को प्वाइंट्स टेबल में बहुत नुकसान हुआ है।

Author Edited By : Abhinav Raj Updated: Dec 29, 2023 09:50
India vs South Africa Test Series WTC Points Table Change
Image Credit- BCCI

India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सेंचुरियन टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने भारत को एकतरफा मात दे दिया है। इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गई है। एक हार ने भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया है। इस हार के साथ ही भारत का साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। भारत आज तक साउथ अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है, अब एक बार फिर से यह रिकॉर्ड बरकरार रहा है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: क्या चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका न ले जाकर Team India ने गलती कर दी?

टॉप पर पहुंचा साउथ अफ्रीका

सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार से भारत प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम को एक हार ने करारा झटका दे दिया है। इस मैच से पहले भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान था, लेकिन अब भारत पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को इससे बहुत फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका सिर्फ एक जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर पहुंच चुका है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। भारत अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगला मुकाबला भी हार जाता है, तो फिर वापसी करना बहुत मुश्किल होगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सेंचुरियन में भारत की हार, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे अजिंक्य रहाणे: वायरल हो रहे मीम्स

रोहित की कप्तानी पर उठा सवाल

एक हार ने टीम इंडिया को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। भारतीय टीम के कप्तान से लेकर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर भी सवाल उठने लगे हैं। रोहित शर्मा का प्रदर्शन दोनों पारियों में निराशाजनक रहा है। रोहित ने पहली पारी में 5 रन बनाया था, तो दूसरी पारी में रोहित का खाता भी नहीं खुल सका। ऐसे में रोहित की कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी पर भी सवाल उठ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने रोहित को दोनों ही पारियों में चलता कर दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। रोहित इस टेस्ट को अपने नाम कर सीरीज में बराबरी करने की सोच से उतरेंगे।

First published on: Dec 29, 2023 09:37 AM

संबंधित खबरें