India vs South Africa Test Series: वनडे और टी20 के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। लेकिन अब इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर पहले टेस्ट में बारिश होती है तो एक बार फिर से दर्शकों का मजा किरकिरा हो सकता है।
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है। AccuWeather के मुताबिक, टेस्ट मैच के पहले दिन सेंचुरियन में आंधी के साथ बारिश की 96 फीसदी संभावना है। इसके अलावा दूसरे दिन मौसम साफ रहेगा और दूसरे दिन बारिश की 25 फीसदी संभावना है।
टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज बेहद खास
साउथ अफ्रीका के साथ अब टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। कप्तान के तौर पर भी रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज काफी अहम है। आज तक साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया कोी टेस्चट सीरीज नहीं जीत पाई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: अब CSK के सीईओ ने MS Dhoni के फ्यूचर प्लान पर दिया बड़ा अपडेट, कितने तैयार ‘माही’
टीम के कप्तान तो बदलें लेकिन साउथ अफ्रीका में कोई भी कप्तान भारत को टेस्ट सीरीज में जीत नहीं दिला सका। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में महज 4 टेस्ट मैच ही जीते हैं। अब रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जिताना चाहेंगे।
टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी टीम इंडिया
टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है। टी20 में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी और ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इसके बाद वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की थी। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए तैयार है।