---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: पहले मैच के बाद पूरी सीरीज से बाहर हुआ Captain, फिर से दिग्गज को सौंपी कप्तानी

India vs South Africa: टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद कप्तान की विदाई हो गई है। दूसरे मुकाबले के लिए फिर से दिग्गज खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है।

Author Edited By : Abhinav Raj Updated: Dec 29, 2023 13:50
India vs South Africa 2nd Test Match Captain Change
Image Credit- News 24

India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से मैच हरा दिया है। इस बीच फैंस को बड़ा झटका लगा है। दूसरे मुकाबले में कप्तान को टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ टीम के कप्तानी भी बदल गए हैं। अब एक बार फिर से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दूसरे मैच में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में हार से भारत को लगा बड़ा झटका, बनाए 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

अब किसे मिली कप्तानी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। एक ओर जहां भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में वापसी करने की सोच से उतरेगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने पहले मुकाबले को अपने नाम कर लिया है, लेकिन फिर भी चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। टेम्बा बावुमा को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह ड्रेसिंग रूम से मैच का लुत्फ उठाते रहे।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारत की हार से पूरी तरह बदली Points Table, टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान

किसे मिली कप्तानी ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे और आखिरी मैच के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर को एक बार फिर से कप्तानी सौंपी गई है। डीन एल्गर का यह सीरीज आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। डीन एल्गर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होने वाली है। ऐसे में एल्गर को अपने करियर के आखिरी मैच में कप्तानी करने का भी मौका मिल गया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में डीन एल्गर का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। भारत के खिलाफ पहले मैच में भी एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली थी। अब दूसरे मैच में वह अपने बल्ले के साथ-साथ कप्तानी से भी धूम मचाने वाले हैं।

First published on: Dec 29, 2023 11:39 AM

संबंधित खबरें