India vs South Africa 2nd Test Live Streaming Details: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा। यह मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है। एक तरफ जहां भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर साउथ अफ्रीका से पहले टेस्ट मैच का बदला लेना चाहेगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि भारत को क्लीन स्वीप कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी पकड़ मजबूत की जाए। इन दोनों टीमों की लड़ाई में फैंस को मैच का काफी आनंद आने वाला है। चलिए आपको बताते हैं आप इस मैच का लाइव आनंद कहां से ले सकेंगे।
A stunning view here at the Newlands Cricket Ground as #TeamIndia prepare for the 2nd Test match.#SAvIND pic.twitter.com/4NmEMp61Hv
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कब खेला जाएगा मुकाबला
यहां से देख सकेंगे लाइव मैच
केपटाउन टेस्ट मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। पहले यह मैच दोपहर डेढ़ बजे से ही होने वाला था, लेकिन अब मैच के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। अब मैच आधे घंटे की देरी से यानी 2 बजे से शुरू होगा, जबकि इसके लिए टॉस 1:30 बजे होगा। आप अगर इस मैच का लाइव आनंद लेना चाहते हैं, तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर मैच देख सकेंगे। इसके अलावा अगर आप फ्री में मैच देखना चाहते हैं, तो आप अपने फोन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में मैच देख सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम के पास साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचने का शानदार मौका था, लेकिन भारत एक बार फिर से यह कारनामा करने में फेल हो गया है।
#TeamIndia are back in the nets and prepping 🆙 for the 2nd Test in Cape Town👌👌#SAvIND pic.twitter.com/zcY5J0FafW
— BCCI (@BCCI) December 31, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: दूसरे टेस्ट में बारिश से मजा होगा किरकिरा! मौसम विभाग के अपडेट से फैंस को लगा झटका
प्वाइंट्स टेबल में भारत को नुकसान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार मिली थी। यह भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी हार थी। रोहित की सेना को इस मुकाबले में एक पारी और 32 रनों से शिकस्त खानी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि केपटाउन मैच में वापसी की जा सके। पहले टेस्ट में मिली हार से भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में काफी नुकसान हुआ है। भारत सिर्फ एक हार से पहले पोजिशन से सीधा छठे पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से भी यह मुकाबला काफी अहम है।