ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मुकाबलों के लिए स्टेज सज चुका है। टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस नॉक आउट मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी उसे फाइनल का टिकट प्राप्त होगा। वहीं हारने वाली टीम का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध जाएगा। मैच से पहले बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है-
भारत और न्यूजीलैंड की वनडे फॉर्मेट में भिड़ंत:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी रहा है। ब्लू टीम को कीवी टीम के खिलाफ 59 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि कीवी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 50 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा सात मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ है।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर ने सुझाए 3 नाम, टेस्ट, वनडे और टी20 की इन तीनों खिलाड़ियों को मिले कमान
भारत और न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप में आंकड़े:
वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीम अबतक 10 बार आमने-सामने हुई है। यहां कीवी टीम भारत से थोड़ा आगे नजर आती है। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जहां कीवी टीम को पांच मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को चार मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 में कैसी रही दोनों टीमों की कहानी?
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक महज एक मुकाबला खेला गया है। इस बीच भारतीय टीम मैदान मारने में कामयाब रही। दोनों टीमों के बीच यह मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला गया था। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम निर्धारित ओवरों में 273 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 12 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।
नॉक आउट मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन:
नॉक आउट मुकाबले में दोनों टीमें अबतक तीन बार आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान तीनो बार कीवी टीम को जीत मिली है। नॉक आउट मैच में पहली बार ये दोनों टीमें साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत आमने-सामने हुईं। जहां भारत को चार विकेट से हार मिली।
इसके बाद दोनों टीमों की भिड़ंत वर्ल्ड कप 2019 में हुई। यहां भी भारतीय टीम को सेमी फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। यहां कीवी टीम 18 रन से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी।
तीसरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना साल 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हुआ। इस बार भी कीवी टीम मैदान मारने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में आठ विकेट से जीत मिली थी।