India vs England: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है। बुमराह ने टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर वन का पोजीशन हासिल कर लिया है। खास बात है कि बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बने हैं, जो टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के पोजिशन तक पहुंचा हो। आज से पहले कपिल देव ऐसे तेज गेंदबाज थे, जो नंबर 2 के पोजिशन तक आ सके थे, लेकिन नंबर वन तक कोई नहीं पहुंच सके थे। अब बुमराह ने इस नए इतिहास को लिख दिया है। अब गौर करने वाली बात है कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद भी खुश नहीं है। खिलाड़ी ने इस मुकाम को हासिल करने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। बुमराह की प्रतिक्रिया ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।
Indian players last time to Achieved No.1 Rankings in Test Cricket:
---विज्ञापन---In Batting – Virat Kohli.
In Bowling – Jasprit Bumrah.
---विज्ञापन---In All-rounder – Ravindra Jadeja.
– Three Greats of the game…!!!! pic.twitter.com/M8b3eR9ATh
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 8, 2024
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni के बैट पर लगा बचपन के दोस्त की शॉप का स्टीकर, ‘माही’ का याराना देख फैंस खुश
बुमराह ने इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट किया
जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दो तरह का स्टेडियम देखा जा सकता है। पहले स्टेडियम में दर्शक के रूप में सिर्फ एक व्यक्ति बैठे हैं। वहीं, दूसरी स्टेडियम में देखा जा सकता है कि पूरी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरी हुई है। पहले वाले स्टेडियम में लिखा है सपोर्ट और दूसरे वाले स्टेडियम में लिखा है कॉन्ग्रेजुलेशन। इससे साफ है कि बुमराह अपने अंदर छुपे दर्द को बताना चाह रहे हैं कि इंसान को सपोर्ट करने के लिए कोई नहीं रहता है या फिर मुश्किल से एक-दो गिने चुने लोग रहते हैं, लेकिन जब वह खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो बधाई देने वालों की भीड़ इकट्ठी होती है।
𝙏𝙝𝙚 𝙋𝙞𝙩𝙘𝙝 𝙋𝙚𝙧𝙛𝙚𝙘𝙩 𝙔𝙤𝙧𝙠𝙚𝙧 𝘿𝙤𝙚𝙨 N̶O̶T̶ 𝙀𝙭𝙞𝙨𝙩! 🎯
Say hello to ICC Men's No. 1 Ranked Bowler in Tests 👋
Our very own – Jasprit Bumrah 👌👌#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/pxMYCGgj3i
— BCCI (@BCCI) February 7, 2024
ये भी पढ़ें:- U19 Team के ऐसे 5 जूनियर खिलाड़ी, जो जल्द ही सीनियर टीम इंडिया में कर सकते हैं डेब्यू
लंबे समय से चोटिल चल रहे थे बुमराह
यकीनन बुमराह को उस दौर की याद आ रही होगी, जब वह लंबे समय से चोटिल चल रहे थे। विश्व कप 2023 से पहले बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और अपना इलाज करा रहे थे। इस दौरान टीम इंडिया को बुमराह की कमी खल रही थी। ऐसे में लंबे समय से टीम की जरूरत पूरी नहीं करने के कारण बुमराह को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होना पड़ रहा था। इसी कारण से अब जब बुमराह ने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज का खिताब जीता है, तो उन्हें उस दौरान की याद आ गई है, जब संघर्ष के दौर में वह अकेले चल रहे थे।
Celebrating the relentless spirit of #JaspritBumrah! His rise from adversity to the No.1 bowler in Tests is a story that resonates with cricket fans worldwide. A true icon. pic.twitter.com/6QdvqLbg1l
— Navika Kapoor (@Navika_kapoor01) February 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया के स्क्वाड पर आया बड़ा अपडेट! 2 दिग्गजों की हुई वापसी, 3 का कटा पत्ता
यह कारनामा करने वाले चौथे गेंदबाज बने
बता दें कि जसप्रीत बुमराह पहली बार टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बने हैं। इससे पहले वह रैंकिंग में 3 नंबर तक आए थे, लेकिन कभी भी नंबर वन पर नहीं आ सके थे, लेकिन अब वह टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले नंबर वन पर रविचंद्रन अश्विन विराजमान थे, लेकिन अब अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और बुमराह उनकी जगह नंबर वन पर पहुंच गए हैं। फिलहाल दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं। टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले बुमराह भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी नंबर वन गेंदबाज रह चुके हैं।