---विज्ञापन---

IND vs ENG: रोहित शर्मा एक जीत से MS Dhoni को छोड़ देंगे पीछे, क्या है वो खास रिकॉर्ड?

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। रोहित मैच जीतकर हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 25, 2024 07:59
Share :
India vs England 1st Test rohit sharma will break MS Dhoni record
रोहित शर्मा तोड़ सकते है धोनी का रिकॉर्ड Image Credit: Social Media

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में है। हैदराबाद में टीम इंडिया के पिछले टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कंडीसन भारत के फेवर में जाती दिख रही है लेकिन पुराने रिकॉर्ड को देखकर टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हल्के में नहीं ले सकती। दूसरी तरफ इस मैच को जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

रोहित तोड़ेंगे धोनी का रिकॉर्ड

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में 295 मैचों की जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी अभी तक 295 मैचों की जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में अगर भारत हैदराबाद टेस्ट मैच को जीत लेता है तो रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड में एमएस धोनी को पछाड़ देंगे।

---विज्ञापन---

WTC फाइनल के लिहाज से अहम ये सीरीज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमें इस सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी। इंग्लैंड के लिए इस सीरीज को जीतना उतना आसान भी नहीं माना जा रहा है क्योंकि 12 साल से टीम इंडिया भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हरी है। जबकि भारत ने 12 सालों में इंग्लैंड को 2 बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है।

विराट के बिना पहले दो मैच खेलेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना खेलेगी। विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं। ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी काफी ज्यादा खलने वाली है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 25, 2024 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें