India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 जनवरी से खेला जाएगा। जिसको लेकर फैंस की नजरें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर टिकी थी। अब पहले इंग्लैंड टीम ने हैदराबाद टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई मैच विनर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम की कमान एक बार फिर से बेन स्टोक्स के हाथों में होने वाली है।
हैदराबाद टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
We've named our XI for the first Test in Hyderabad! 🏏
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) January 24, 2024
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन सामने आने के बाद ये तय हो गया है कि टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अभी तक टॉम हार्टले ने इंग्लैंड टीम के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। अब टॉम भारतीय टीम के खिलाफ भारत में ही अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद सिराज की इंग्लैंड को चेतावनी, नहीं चलेगा बैजबॉल क्रिकेट
दोनों टीमों के लिए खास ये सीरीज
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। जहां फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है तो वहीं इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान पर मौजूद है। अब इस टेस्ट सीरीज को जीतकर दोनों टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी मजबूत दांवेदारी पेश करेगी। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रहेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।