India vs Australia Kuldeep Yadav Rested: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में शुरुआती दो मैचों के लिए कई स्टार्स को रेस्ट दिया गया है। जिसमें कुलदीप यादव भी शामिल हैं। इसे लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया। जिसका जवाब कप्तान ने खास अंदाज में दिया है।
अपने एकमात्र कलाई के स्पिनर, कुलदीप यादव, जिन्होंने हाल ही में एशिया कप में प्लेयर-ऑफ़-द-सीरीज़ का पुरस्कार जीता है। उसे सुरक्षित रखने के लिए, भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए छुपा कर रखने के लिए एक रणनीतिक कदम उठाया है। हालांकि आखिरी मैच में वे आते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सरप्राइज साबित होंगे।
रोहित शर्मा ने बताई ये वजह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मुकाबलों से बाएं हाथ के स्पिनर को बाहर करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि “हम पिछले एक, डेढ़ साल से कुलदीप को देख रहे हैं, यही कारण है कि हम उजागर नहीं करना चाहते हैं।वह आखिरी मैच के लिए वापस आ रहा है। कई कारण हैं। यह हमारे लिए सबसे अच्छा निर्णय है, कि उसे दो मैचों के लिए बाहर बैठाया जाए और तीसरा खिलाया जाए। हमारे पास दो अभ्यास मैच भी हैं जिसमें वे लय में वापस आ जाएंगे।’
एशिया कप में कुलदीप का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच मैचों में 11.44 की औसत और 3.61 की इकोनॉमी के साथ कुल नौ विकेट लिए थे। उनकी इस परफॉर्मेंस से वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की स्थिति मजबूत हुई है।