---विज्ञापन---

IND vs AUS: चेपॉक स्टेडियम में भारत पर भारी पड़ती है ऑस्ट्रेलिया की टीम, देखें रिकॉर्ड

India vs Australia MA Chidambaram stadium records: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड शानदार है।

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 8, 2023 06:55
Share :
MA Chidambaram Stadium IND vs AUS records

India vs Australia MA Chidambaram stadium records: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने वाली है। मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर अब तक केवल 36 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पिच पर गेंद और बल्ले दोनों का कमाल देखने को मिला है।

MA Chidambaram Stadium records: देखें मैदान के रिकॉर्ड्स

36 वर्षों (1987-2023) में एमए चिदम्बरम स्टेडियम में कुल 23 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 233 है। यहां पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर एसीसी एशिया XI द्वारा 2007 में अफ्रीका XI के खिलाफ 337/7 है। इसके विपरीत, 2011 में केन्या द्वारा यहां पोस्ट किया गया सबसे कम स्कोर 69 है।

---विज्ञापन---

India at MA Chidambaram stadium: भारत का खराब रिकॉर्ड

भारत यहां खेले गए 15 मैचों का हिस्सा रहा है। मेन इन ब्लू का चेन्नई में जीत/हार का रिकॉर्ड 7-6 है और उन्होंने यहां जो पिछले दो मैच खेले हैं उनमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।इस साल की शुरुआत में भारत को ऑस्ट्रेलिया (21 रन) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया इसमें सुधार करना चाहेगी।

Australia at MA Chidambaram Stadium: ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में 6 मैच खेले हैं। विदेशी टीम होने के बावजूद कंगारुओं का स्टेडियम में जीत/हार का रिकॉर्ड 5-1 है। इन छह में से तीन मैच भारत के खिलाफ खेले गए हैं। आश्चर्यजनक रूप से, एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत/हार का रिकॉर्ड 2-1 है। ऐसे में कंगारुओं की टीम इस बढ़त को आगे बढ़ाना चाहेगी।

---विज्ञापन---

IND vs AUS Head to Head: कौन किसपर भारी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए 149 वनडे मैचों में 83 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है, जबकि भारत 56 जीत हासिल करने में सफल रहा है। दस मैच बिना किसी नतीजे के ख़त्म हुए हैं. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में हुए 12 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने आठ और भारत ने चार जीते हैं।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 08, 2023 06:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें