---विज्ञापन---

IND vs AUS, 5th T20I Score: बेंगलुरु में श्रेयस अय्यर ने जमाया रंग, अब गेंदबाजों को करना होगा चमत्कार

बेंगलुरु में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाने में कामयाब हुई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 3, 2023 20:55
Share :
India vs Australia Shreyas Iyer Axar Patel Jitesh Sharma
श्रेयस अय्यर ने जमाया रंग.

India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (तीन दिसंबर) बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाने में कामयाब हुई है। विपक्षी टीम को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो निर्धारित ओवरों में अब 161 रन बनाने होंगे।

अय्यर ने लगाया टी20 फॉर्मेट का आठवां अर्धशतक:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में आज जहां अन्य बल्लेबाज रन के लिए जूझ रहे थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच वह 37 गेंद में 143.24 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 53 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बाले से पांच चौके एवं दो छक्के निकले।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: टीम इंडिया पर संकट, स्टार ऑलराउंडर मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लौटा घर

अक्षर पटेल और जितेश शर्मा ने भी बिखेरी चमक:

मैच के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी उपयोगी पारियां खेलने में कामयाब रहे। अक्षर ने ब्लू टीम के लिए जहां सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। वहीं जितेश छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 24 रन बनाने में कामयाब रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद में 21 रन की पारी खेली।

ऋतुराज, सूर्यकुमार और रिंकू हुए फेल:

पांचवें टी20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़, कैप्टन सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला खामोश रहा। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए जहां गायकवाड़ महज 10 रन बनाकर आउट हुए। वहीं चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव सात गेंद में पांच और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रिंकू आठ गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए।

बेहरेनडॉर्फ और बेन ड्वारशुइस ने चटकाए दो-दो विकेट:

पांचवें टी20 मुकाबले में जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन ड्वारशुइस क्रमशः दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा आरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में सफल रहे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 03, 2023 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें