IND-W vs BAN-W: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडिमय में आयोजित किए जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से होगी। मैच को भारत में आसानी से देखा जा सकता है।
निगार सुल्ताना के नेतृत्व में बांग्लादेश ने श्रृंखला में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। उन्होंने मेहमान टीम को 40 रनों से हराया (डीएलएस विधि के माध्यम से) और भारत के खिलाफ वनडे में अपनी पहली जीत दर्ज की। ऐसे में वे इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
भारत के लिए जीत जरूरी
भारतीय टीम को पहले वनडे में डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 40 रन की शिकस्त मिली थी।
भारतीय टीम जीत के लिए मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 113 रन पर ही सिमट गई थी और अपने बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर वे ये हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी।
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पिच रिपोर्ट
श्रृंखला के पहले गेम में ढाका की पिच गेंदबाजी के अनुकूल थी और दूसरे वनडे के लिए इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए। रन बनाना मुश्किल साबित हो सकता है और टीमों के लिए पहले बल्लेबाजी करना ही आगे बढ़ने का रास्ता होना चाहिए।
IND-W vs BAN-W Head to Head: कौन किसपर भारी?
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 5 में भारत ने जीत दर्ज की है और 1 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया है। पिछले वनडे में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को हराया था।
IND-W vs BAN-W 2nd ODI Live Streaming: कैसे देखें लाइव?
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच बुधवार (19 जुलाई) को शेरे नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से बांग्लादेश क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।