IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से पहला टेस्ट खेला जाएगा। यह मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अद्भुत संयोग बन सकता है। इससे पहले यह अद्भुत संयोग केवल सचिन तेंदुलकर के नाम ही है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना था।
पिता के बाद बेटे के खिलाफ खेल सकते हैं कोहली
दरअसल, क्रिकेट जगत में एक ही खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले पिता और फिर उसके बेटे के खिलाफ मैच खेलने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में बाप-बेटे की जोड़ी यानी ज्योफ मार्श और उनके बेटे शॉन मार्श के खिलाफ मैच खेला है। ऐसे में अगर कल के मैच में अगर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल खेलते हैं तो किंग कोहली के साथ भी यह संयोग बन जाएगा।, क्योंकि कोहली तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ मैच खेल चुके हैं।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू
बता दें कि विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ ही किया था। उन्होंने 2011 किंग्स्टन के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में शिवनारायण चंद्रपॉल भी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। जबकि अगर अब बुधवार से शुरू होने वाले टेस्ट में तेजनारायण भी टीम का हिस्सा बनते हैं तो विराट कोहली भी पिता और पुत्र के खिलाफ खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर दो दशक से भी लंबा चला है। जहां वह 1992 में ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ मार्श के खिलाफ खेले थे, जबकि 2011 में जब कंगारू टीम भारतीय दौरे पर आई थी तो सचिन ज्योफ मार्श के बेटे शॉन मार्श के खिलाफ भी खेले थे। इस तरह उन्होंने पिता-पुत्र के खिलाफ खेलने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
तेजनारायण उभरते हुए बल्लेबाज
बता दें कि शिवनारायण चंद्रपॉल की गिनती वेस्टइंडीज के साथ-साथ विश्व के धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है। वहीं उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल भी उभरते हुए बल्लेबाज के रूप में अपना नाम बना रहे हैं। अपने पिता की तरह ही वह भी अनोखी बैटिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। तेजनारायण ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया है। वह इन मैचों में 45.30 की औसत से 453 रन बना चुके हैं।