---विज्ञापन---

‘BCCI को करनी चाहिए सख्त कार्रवाई…’, हरमनप्रीत के व्यवहार से खफा हुआ ये भारतीय दिग्गज

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए फाइनल वनडे मुकाबले के बाद से ही टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर चर्चा में हैं। चाहे वह आउट होने के बाद स्टंप पर बल्ले से हिट करना हो या मैच प्रजेंटेशन में अंपायर पर भड़ास निकालना, हरमन को अपने व्यवहार के लिए आलोचना का सामना करना पड़ […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 24, 2023 22:32
Share :
Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए फाइनल वनडे मुकाबले के बाद से ही टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर चर्चा में हैं। चाहे वह आउट होने के बाद स्टंप पर बल्ले से हिट करना हो या मैच प्रजेंटेशन में अंपायर पर भड़ास निकालना, हरमन को अपने व्यवहार के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अभी तक कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन कहा जा रहा है कि हरमनप्रीत पर भारी जुर्माना लग सकता है।

मदन लाल ने की हरमनप्रीत के व्यवहार की आलोचना 

इसी घटना के मद्देनजर भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने ट्विटर पर हरमनप्रीत की आलोचना की। उन्होंने बीसीसीआई से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट कर कहा- “बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत का व्यवहार दयनीय था। वह खेल से बड़ी नहीं हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट का बहुत बुरा नाम लिया। बीसीसीआई को बहुत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।”

---विज्ञापन---

अंपायरिंग से आश्चर्यचकित

मैच के बाद प्रजेंटेशन में हरमनप्रीत कौर ने कहा- “इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला।” “क्रिकेट के अलावा भी जिस तरह की अंपायरिंग वहां हो रही थी, हम बहुत आश्चर्यचकित थे। अगली बार जब भी हम बांग्लादेश आएंगे, तो हमें इस तरह की अंपायरिंग से निपटना होगा। इसी के अनुसार हमें खुद को तैयार करना होगा।” हरमनप्रीत ने आगे कहा- जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया था, कुछ खराब अंपायरिंग की गई थी। हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ निर्णयों से वास्तव में निराश हैं।”

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 24, 2023 10:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें