IND vs WI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारती की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रनों की पारी खेलकर नया इतिहास रच दिया है। दस रन बनाते ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रोहित ने तोड़ा जयवर्धन का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30 बार डबल डिजिट स्कोर (Most Double Digit Score) करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टार बल्लेबाज रहे महेला जयवर्धने के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के लिए टेस्ट में 29 बार डबल डिजिट में स्कोर बनाया था।
THE HITMAN CREATES HISTORY…!!
Rohit Sharma holds the record of scoring most consecutive double digit scores in Test cricket history – 30. pic.twitter.com/M8jNVSYm7S
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2023
रोहित शर्मा ने ठोका टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विस्फोटक पारी खेली। वह 44 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। ये उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले रोहित ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।
मैच का हाल
त्रिनिदाद टेस्ट की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 255 रन पर आलआउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 181 रन बनाए और पारी घोषित करके मेजबान टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57, जबकि ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन वेस्टइंडीज को कुल 289 रनों की दरकार है।
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 52 टेस्ट की 88 पारियों में 3677 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में दस शतक और एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। रोहित के बल्ले से 16 फिफ्टी भी निकली हैं। खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा का औसत 53.54 का है।