IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया है। मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही। टीम की ओर से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में कैरेबियाई बल्लेबाजों को फंसाया। जडेजा ने मैच में 3 विकेट लिए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया।
रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को पछाड़ा
रवींद्र जडेजा ने मैच में मात्र 6 ओवर डाले और इसमें उन्होंने 37 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। जडेजा ने शिमरोन हेटमायर, रोमेन पॉवेल और रोमानिया शेपॉर्ड को अपना शिकार बनाया। मैच में 3 विकेट लेते ही वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके कैरेबियाई टीम के खिलाफ 44 विकेट पूरे हो गए हैं।
इस मामले में उन्होंने चैंपियन खिलाड़ी कपिल देव को पछाड़ दिया है जिनके 43 विकेट थे। इस लिस्ट में अनिल कुंबले(41) मोहम्मद शमी (37) और हरभजन सिंह(33) विकेट के साथ मौजूद है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज
1. रवींद्र जडेजा – 44 विकेट
2.कपिल देव – 43 विकेट
3. अनिल कुंबले – 41 विकेट
4. मोहम्मद शमी – 37 विकेट
5. हरभजन सिंह -33
मैच का लेखा-जोखा
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज ने शुरुआती 10 ओवर के बाद 53 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए।इसके बाद कैरेबियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए और पूरी टीम 23 ओवर में ही ढेर हो गई। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए।छोटे से लक्ष्य को भारत ने किशन (52) और सूर्यकुमार यादव (19) की बदौलत हासिल किया।