---विज्ञापन---

IND vs WI: चहल के साथ कॉम्पिटिशन पर कुलदीप ने कही दिल छू लेने वाली बात, बोले- ‘हम दोनों चाहते हैं एक-दूसरे का भला’

IND vs WI: टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने साथी और अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल से प्रतिस्पर्धा के सवाल पर दिल छू लेने वाली बात कही है। चाइनामैन बल्लेबाज के मुताबिक भले ही भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 के लिए दोनों के बीच […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 28, 2023 13:05
Share :
Kuldeep Yadav Yuzvendra Chahal IND vs WI

IND vs WI: टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने साथी और अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल से प्रतिस्पर्धा के सवाल पर दिल छू लेने वाली बात कही है। चाइनामैन बल्लेबाज के मुताबिक भले ही भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 के लिए दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा है लेकिन इसके बावजूद चहल के साथ उनके रिश्ते में कोई खराबी नहीं आई है।

2017 से 2019 के बीच एक ऐसा दौर था जब भारतीय वनडे XI ‘कुलचा’ की मौजूदगी के बिना अधूरी थी। हालांकि, 2019 विश्व कप के बाद चीजें काफी बदल गईं। दोनों गेंदबाज़ों की फॉर्म ख़राब हो गई और एकदिवसीय क्रिकेट में रवीन्द्र जड़ेजा के फिर से उभरने से मामला जटिल हो गया।

---विज्ञापन---

जबकि कुलदीप और चहल दोनों ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की है, इन दोनों में से केवल एक ही इन दिनों प्लेइंग इलेवन में शामिल है। गुरुवार को बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए चहल पर कुलदीप को तरजीह दी गई।

चहल मेरी हमेशा करता है मदद- कुलदीप यादव

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद, कुलदीप ने अपने और लेग स्पिनर के बीच प्रतिस्पर्धा को कम महत्व दिया।उन्होंने कहा, “हम बहुत निश्चिंत हैं। हम जानते हैं कि संयोजन बहुत मायने रखता है। कभी वह खेलता है, कभी मैं खेलता हूं और हमारी समझ बहुत अच्छी है। हम बहुत सामान्य हैं।”

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि – “जब मैं खेलता हूं तो वह मेरी बहुत मदद करता है; वह मुझे बताता है कि मैं क्या कर सकता हूं, मैं क्या बदल सकता हूं। वह हमेशा चाहता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूं। जब वह खेलता है तो मैं भी वही करता हूं, ताकि जब वह खेले तो अच्छा प्रदर्शन करे।”

कुलदीप ने किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप ने कुल 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। वहीं जडेजा ने भी 3 विकेट लिए। इसके बाद चहल का वापसी करना मुश्किल हो गया है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 28, 2023 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें