नई दिल्ली: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में स्टैंडइन कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेटप्रेमियों की नींद उड़ गई। भारतीय समयानुसार जब रात के करीब 11 बज रहे थे तब हार्ड हिटिंग पांड्या त्रिनिदाद और टोबैगो में तबाही मचा रहे थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पांड्या ने 52 गेंदों में 4 चौके-5 छक्के ठोक 134 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 70 रन ठोके।
ठोक डाले ताबड़तोड़ छक्के
उन्होंने इस दौरान एक के बाद एक ताबड़तोड़ छक्के कूटे। स्पिनर यानिक कारिया की गेंद पर उन्होंने स्ट्रेट में कड़क छक्का ठोका। इसके बाद उन्होंने जेडन सील्स की गेंद पर भी करारा छक्का जमाया। हार्दिक ने वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए गेंदों को रॉकेट बना दिया। उन्होंने कई स्टाइलिश शॉट खेलकर क्रिकेटप्रेमियों को खुश कर दिया। इस मैच में पांड्या ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जमाया।
और पढ़िए – शुभमन गिल ने वनडे में किया बड़ा कारनामा, बाबर के बाद पाकिस्तान के इस दिग्गज का तोड़ा रिकॉर्ड
HHH 💪= Hard-Hitting Hardik 🔥
Another day of power-packed Pandya action🏏#SabJawaabMilenge #JioCinema #WIvIND pic.twitter.com/mj1zvyHTg5
— JioCinema (@JioCinema) August 1, 2023
टीम इंडिया ने कूटे 351 रन
उनके शानदार अर्धशतक के बूते टीम इंडिया ने फाइनल में 5 विकेट खोकर 351 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 35 रन जड़े। उन्होंने 2 चौके-2 छक्के जमाए। वहीं ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन ने 77, शुभमन गिल ने 85 रन जड़े। रुतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जमाकर 51 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 8 रन बनाए।
Edited By