IND vs WI: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा की प्रशंसा की। भारतीय कप्तान ने 221 गेंदों में 103 रन बनाए। हालांकि चोपड़ा के मुताबिक ये रोहित शर्मा के हिसाब से काफी धीमी थी लेकिन इसे देखने में मजा आ रहा था। पूर्व क्रिकेटर ने रोहित की तुलना फरारी से भी की और कहा कि वे इसे 30 की स्पीड से चला रहे हैं।
दूसरे दिन के खेल की समीक्षा करते हुए चोपड़ा ने अनुशासित पारी खेलने के लिए रोहित की सराहना की। उन्होंने शुरुआती बल्लेबाज की पारी की दिलचस्प तुलना करते हुए कहा कि वह 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेरारी चला रहा था।
रोहित शर्मा की पारी एक खूबसूरत कहानी है- आकाश चोपड़ा
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि “रोहित शर्मा की एक और खूबसूरत कहानी है। उन्होंने अपना 10वां टेस्ट शतक बनाया। अगर आपको रोहित जो कर रहे हैं उसकी सराहना करनी है या समझना है, तो मान लीजिए कि आपके पास एक फेरारी कार है जो 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और आपसे इसे सड़क साफ़ होने के बावजूद 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाने को कहा जाता है।
रोहित जब चाहे तब चौके-छक्के जड़ सकते हैं- आकाश चोपड़ा
रोहित शर्मा ने जब से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सलामी बल्लेबाजी शुरू की है तब से उनका खेल बदल गया है। चोपड़ा ने 36 वर्षीय बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अधिक कंसरवेटिव अप्रोच का आनंद लेते हैं जिसे उन्हें शीर्ष क्रम में अपनाना चाहिए।
अपने यू ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि “यह सबसे खूबसूरत चीज़ है – टेस्ट क्रिकेट खेलने का रोमांच। रोहित का यह ओपनर वर्जन, जिसे हमने इंग्लैंड में देखा था और उसके बाद नियमित रूप से देख रहे हैं, यह स्पष्ट है कि इस खिलाड़ी ने इसका आनंद लेना शुरू कर दिया है। ये रोहित शर्मा नहीं बल्कि फरारी हैं जो जब चाहें रफ्तार बढ़ाकर चौके-छक्के जड़ सकते हैं, लेकिन इस धीमे अंदाज में उन्हें खेलते देखने पर सिर्फ एक ही चीज कही जा सकती है वाह।’
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 3500 रन
रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।लगभग 1 दशक लम्बे करियर में अपना 51वां टेस्ट खेल रहे रोहित ने अपने 3,500 रन पूरे किए हैं। वह टेस्ट प्रारूप में भारत की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 20वें बल्लेबाज बने हैं।उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 पारियों में 400 से अधिक रन बना लिए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं।