नई दिल्ली: पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट क्रिकेट का एक अलग ही दर्शक वर्ग है। कई मैचों के दौरान स्टेडियम खचाखच भरे नजर आते हैं तो कई में दर्शक ढूंढ़ने से भी नहीं मिलते। भारत-वेस्ट इंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक शख्स स्टेडियम में इत्मिनान से नींद निकालता नजर आया। पहले दिन विराट कोहली के शानदार लय में दिखने के बावजूद ये शख्स इतना थका हुआ था कि आराम से झपकी ले रहा था।
सीढ़ियों पर सिर रखकर आराम से सो रहा था शख्स
दरअसल, टेस्ट मैच देख रहे कुछ प्रशंसकों को छोड़कर पोर्ट ऑफ स्पेन में ज्यादा भीड़ नहीं थी। ऐसे में जब ये शख्स थककर चूर हो गया तो उसने नींद निकालना बेहतर समझा। इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पत्रकार विमल कुमार ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-, “टेस्ट क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर त्रिनिदाद में अपनी वर्तमान स्थिति को अपडेट किया है।” वीडियो में नजर आया कि शख्स सीढ़ियों पर सिर रखकर आराम से सो रहा था। हालांकि पलभर बाद ही उसकी नींद टूट गई। इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी सामने आए हैं।
#Testcricket just updated its current status in Trinidad 😊 on social media. #WItour2023 pic.twitter.com/Zlxh5tGtHK
— Vimal कुमार (@Vimalwa) July 20, 2023
---विज्ञापन---
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 ओवर में 438 रन बनाए। कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 29वां टेस्ट शतक जमाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने 41 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। विंडीज की टीम 352 रनों से पीछे चल रही है।