---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का रोमांच? देखें डोमिनिका का लाइव वेदर अपडेट

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से खेला जाने वाला है। मैच वेस्टइंडीज के डोमिनिका में भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जाने वाला ये मैच भारतीय टीम के लिए […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Mar 5, 2024 19:59
IND vs WI 1st Test Dominica live weather update

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से खेला जाने वाला है। मैच वेस्टइंडीज के डोमिनिका में भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जाने वाला ये मैच भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में डोमिनिका का मौसम जान लेना जरुरी है।

और पढ़िए – वेस्ट और साउथ जोन के बीच खिताबी मुकाबला, पुजारा-सूर्यकुमार यादव समेत कई सितारे आएंगे नजर

---विज्ञापन---

कैसा रहेगा डेमिनिका का मौसम?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में कुछ रुकावटें आ सकती हैं क्योंकि पांच दिवसीय मैच के पहले और पांचवें दिन बारिश के खलल डालने की आशंका है। इस दौरान डोमिनिका में मौसम ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा पहले दिन भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।

डोमिनिका पिच रिपोर्ट

विंडसर पार्क, जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरुआती टेस्ट की मेजबानी करेगा, को लाल गेंद के मुकाबले के लिए उपयुक्त विकेट माना जाता है। पहले दिन सतह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन तीसरे दिन से यह बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल हो जाएगी।

---विज्ञापन---

आखिरी दो दिनों में जब पिच पुरानी हो जाएगी तो यह स्पिनरों के काम आएगी। आयोजन स्थल पर पिछले टेस्ट को देखते हुए, अधिकांश मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी हुई हैं। इसलिए खेल का नतीजा तय करने में टॉस अहम भूमिका निभाएगा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

और पढ़िए –  खिलाड़ी छोड़िए..एशेज को लेकर ‘पीएम’ के बीच भी जंग! अल्बनीज ने दिखाया पोस्टर तो सुनक ने दिलाई सेंडपेपर की याद

भारत के खिलाफ दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमर रोच, टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी , जोमेल वारिकन।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Diazepam)

First published on: Jul 12, 2023 02:14 PM

संबंधित खबरें