IND vs SL: श्रीलंका दूसरे टी-20 में अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है, ओपनर कुशल मेडिंस ने शानदार बैटिंग करते हुए 52 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए, लेकिन युजवेंद्र चहल ने अपनी बॉलिंग से मेडिंस को रोक दिया।
चहल ने मेडिंस को lbw किया
कुशल मेडिंस तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन युजवेंद्र चहल की बॉल पर हक्के-बक्के रह गए, क्योंकि उन्हें चहल की गेंद समझ ही नहीं आई और वो एलबीडब्ल्यू हो गए. उनका विकेट गिरने से कप्तान हार्दिक ने भी राहत की सांस ली।
I. C. Y. M. I
---विज्ञापन---DRS game spot 🔛 edition, ft. #TeamIndia👌 👌
Watch 👇 #INDvSL https://t.co/DeEhyTASj6
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
टीम इंडिया प्लेइंग-11
कप्तान, हार्दिक पंड्या, उपकप्तान, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
श्रीलंका प्लेइंग-11
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका
और पढ़िए–IND vs SL: श्रीलंका की तूफानी बल्लेबाजी, टीम इंडिया को दिया बड़ा टारगेट
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें