नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज की धमाकेदार गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला। सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 और उमरान मलिक ने 7 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट निकाले।
सिराज, कुलदीप और उमरान की घातक गेंदबाजी के चलते श्रीलंका की पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 रन बनाकर आउट हो गई। सिराज ने तो इतनी खतरनाक गेंदबाजी की कि बल्लेबाजों के स्टंप ही उखड़ गए। सिराज ने लाहिरू कुमारा को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन रवाना कर दिया।
और पढ़िए – IND vs SL: मोहम्मद सिराज ने कोहली नहीं इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा-सलाह काम आई
https://twitter.com/Dpak770/status/1613493517388746753
एक ओवर में चटकाए दो विकेट
ये नजारा 40वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की दूसरी गेंद पर दुनिथ वेलालेज को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा चुके सिराज जोश से भरे थे। अब टीम इंडिया को श्रीलंका को ढेर करने के लिए महज एक विकेट की जरूरत थी। संकट में चल रही श्रीलंका के लिए लास्ट बल्लेबाज लाहिरू कुमारा क्रीज पर आए। कुमारा ने घातक गेंदबाजी कर रहे सिराज की एक गेंद जैसे-तैसे खेल ली। अब वह अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे।
और पढ़िए – IND vs SL: लाहिरू कुमारा की इनस्विंगर ने उगली आग, खड़े ही रह गए विराट कोहली, देखें वीडियो
गोली की रफ्तार से निकली बॉल
जैसे ही सिराज ने इस ओवर की चौथी गेंद डाली, ये बॉल गोली की रफ्तार से निकली और बाएं हाथ के बल्लेबाज कुमारा को बीट करते हुए मिडल स्टंप उड़ा ले गई। सिराज की ये घातक गेंद देख कुमारा के होश उड़ गए। इसी के साथ श्रीलंकाई पारी भी समाप्त हो गई। सिराज की शानदार गेंदबाजी देख कप्तान रोहित शर्मा भी खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने सिराज के लिए जमकर तालियां ठोकीं।
सिराज का ये दमदार विकेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By