---विज्ञापन---

IND vs PAK: विराट कोहली के पास तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का मौका, बनाने होंगे इतने रन

Virat Kohli to break Sachin Tendulkar record: अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भारत पाकिस्तान मैच में बड़ा कारनामा कर सकते हैं।

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 14, 2023 13:29
Share :
Virat Kohli to break Sachin Tendulkar records ODI World Cup 2023

Virat Kohli to break Sachin Tendulkar record: अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल सितंबर में कोलंबो में एशिया कप के सुपर 4 राउंड के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ टीम के आखिरी वनडे में शानदार 122* रन बनाए। मेन इन ब्लू ने अपने 50 ओवरों में 356/2 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 32 ओवरों में 128 रनों पर ढेर कर दिया।

जब शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 विश्व कप मैच में कट्टर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे तो कोहली अपने अद्भुत प्रयास को दोहराने की कोशिश करेंगे। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे विश्व कप मैचों में 64.33 के औसत और 91.03 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 193 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे कोहली

पूर्व कप्तान वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। महान सचिन तेंदुलकर पांच मैचों में 78.25 के औसत और 83.24 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों के साथ 313 रन बनाकर इस सूची में शीर्ष पर हैं।

कोहली को शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में 121 रन बनाने की जरूरत है ताकि वह तेंदुलकर की संख्या को पीछे छोड़ सकें और पाकिस्तान के खिलाफ पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच सकें।

---विज्ञापन---

रोहित के पास भी मौका

मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस शानदार सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों में उन्होंने 77.50 की औसत और 116.54 की स्ट्राइक रेट से एक शतक के साथ 155 रन बनाए हैं। रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए शनिवार को अहमदाबाद में 159 रन बनाने की जरूरत है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 14, 2023 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें