Mohammad Rizwan Babar Azam Review IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच सोमवार को कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान टीम की एक बार फिर फजीहत हो गई। रिजर्व डे से पहले मूल दिन से चले आ रहे कंफ्यूजन का नजारा एक बार फिर देखने को मिला। इस तरह पाकिस्तान ने बिना विकेट अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए। पाकिस्तान ने अपना दूसरा रिव्यू विराट कोहली के लिए गंवाया। ये नजारा 28वें ओवर में देखने को मिला।
हल्की आवाज आने पर रिजवान ने की बड़ी अपील
नसीम शाह ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो ये बॉल लेग स्टंप से बाहर होकर निकल गई। इस दौरान हल्की सी आवाज आई। जैसे ही बॉल रिजवान के हाथों में गई तो उन्होंने चिर परिचित अंदाज में हमेशा की तरह बड़ी अपील कर दी। इस बार बाबर आजम उनसे कंवेंस नजर आए और विराट कोहली जैसे बड़े विकेट को देखते हुए तुरंत रिव्यू ले लिया।
Babar-Rizwan wasted two DRS on these
India's 12th & 13th men 😆😂🤣#INDvsPAK | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/veEBeO9agh
---विज्ञापन---— Johns (@JohnyBravo183) September 11, 2023
पाकिस्तान के दोनों रिव्यू खराब
हालांकि जब बॉल ट्रैकिंग और अल्ट्राएज दिखाया गया तो उसमें नजर आया कि ये गेंद बल्ले को छूकर नहीं निकली है। इस तरह विराट आउट होने से बच गए और पाकिस्तान का दूसरा और आखिरी रिव्यू भी खराब हो गया। हालांकि अंपायर के डिसिजन के बाद विराट बाबर आजम से बातचीत भी करते नजर आए। इससे पहले रिजवान ने रोहित शर्मा के लिए भी इसी तरह का रिव्यू लिया था, लेकिन उसमें भी बॉल बल्ले को छूती नजर नहीं आई। इस तरह पाकिस्तान का पहला रिव्यू खराब हुआ था।
When Rizwan clearly said not to take review as there was no edge Babar azam still took the review and lost it for the wicket of Rohit Sharma.
The fear of Rohit sharma in opposition is unreal. pic.twitter.com/9h3IRprynX
— Ansh Shah (@asmemesss) September 11, 2023
बहरहाल, इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत के लिए बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।