Gautam Gambhir Commentary IND vs PAK: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। गंभीर 2011 वर्ल्ड कप की जीत के बहाने एमएस धोनी को क्रेडिट देने पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। वे कई बार कह चुके हैं कि किसी एक की वजह से टीम नहीं जीतती। इसके लिए किसी एक को क्रेडिट देना सही नहीं है। गंभीर ने एशिया कप के तहत इंडिया-पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेले गए मुकाबले में एक बार फिर स्टार क्रिकेटर्स पर निशाना साधा।
”अहम में ये वहम पाल रखा है, सारा कारवां मैंने ही संभाल रखा है”
कमेंट्री में बैठे गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के मुश्किल समय में ईशान किशन के योगदान की तारीफ की। उन्होंने ईशान के बहाने निशाना साधते हुए शायराना अंदाज में कहा- ”अहम में ये वहम पाल रखा है’, सारा कारवां मैंने ही संभाल रखा है। किसी भी जीत में पूरी टीम का ही कॉन्ट्रीब्यूशन होता है।” गंभीर के इस बयान को मौजूदा स्टार क्रिकेटर्स और एमएस धोनी जैसे पूर्व कप्तानों से जोड़कर देखा जा रहा है।
मैंने नहीं हरभजन ने जिताया मैच
गंभीर ने इसके बाद कमेंट्री में दांबुला में पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में खेले गए मैच के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा ये मैच मैंने नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने जिताया था। जो आखिरी रन बनाता है वही जिताता है। साझेदारी भले ही धोनी और मेरे बीच हुई थी, लेकिन भज्जी का योगदान कम लाइट की मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन था। बता दें कि हरभजन सिंह ने इस मैच में 11 गेंदों में 2 छक्के ठोक नाबाद 15 रन जड़े थे। 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर भज्जी ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का ठोक टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट से जीत दिलाई थी। गंभीर ने 83 और धोनी ने 56 रन जड़े थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई थी।
5️⃣0️⃣ for @ishankishan51 👏👏
---विज्ञापन---The southpaw counterattacks while cruising to a well-made half century!
Brilliant innings under pressure by the keeper-batter.Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvPAK #Cricket pic.twitter.com/YOdd6UNESo
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 2, 2023
पहले भी साध चुके हैं निशाना
बता दें कि गौतम गंभीर ने हाल ही एक इंटरव्यू में 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का अहम योगदान बताया था। उन्होंने कहा- इसमें युवराज सिंह का सबसे बड़ा हाथ था। मेरा मानना है कि युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दोनों वर्ल्ड कप जिताए हैं। इससे पहले उन्होंने ये भी कहा था कि 2 विकेट लेने वाले जहीर खान का भी उतना ही योगदान था। गंभीर ने ये भी कहा था कि हमारा देश टीम के बजाय स्टार क्रिकेटर को ज्यादा तवज्जो देता है।