IND pak PAK: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला है। टीम इंडिया अपने मिशन की शुरुआत मेलबर्न से पाकिस्तान के खिलाफ कर रही है। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर ये मुकाबला होगा। मेलबर्न में टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने होगी और पिछले वर्ल्ड कप का बदला लेना चाहेगीय़ आपको बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान में भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
भारत-पाकिस्तान का मैच छोटी दिवाली के दिन खेला जा रहा है। यह मैच कब शुरू होगा और कहां पर इसे देख पाएंगे। आइए नीचे जानते हैं।
कहां देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच का स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण होगा, डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा।
फैंस के लिए गुड न्यूज
पिछले कुछ दिनों में मेलबर्न में बारिश हुई। कल तक बताया जा रहा था कि भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया है, लेकिन अब गुड न्यूज ये है कि बारिश के आसार 90% से घटकर 15% रह गए हैं। यानी फैंस को महामुकाबला जरूर देखने को मिलेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड?
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
अभी पढ़ें – T20 World Cup में भारत के संकटमोचक हैं चेज़ मास्टर Virat Kohli, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By