ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देने में कामयाब रही। टीम इंडिया को करीब 20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली है।
धर्मशाला में कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। मिले न्योते को स्वीकार करते हुए कीवी टीम 273 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं 274 रन के मिले लक्ष्य को भारतीय टीम ने दो ओवर शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। मैच के दौरान किंग कोहली का जलवा रहा। उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़ें- IND Vs NZ: भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को चटाई धूल, विराट कोहली और मोहम्मद शमी बने जीत के हीरो
अब बात करते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की भविष्यवाणी को लेकर। न्यूज 24 ने मैच से पहले ही इस बात का प्रेडिक्शन कर दिया था। खास बात यह है कि प्रेडिक्शन में यह बताया गया था कि, दूसरी पारी में जब भारत खेलेगा तो वह अपने बल्लेबाजों के दम पर इस मैच को जीत लेगा। हुआ भी यही है। भारत न लक्ष्य का पीछा करते हुए सफलतापूर्व जीत हासिल कर ली है।
भारत की अगली भिड़ंत इंग्लैंड के साथ:
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की अगली भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ स्थित एकाना स्पोर्ट सिटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम की मंशा रहेगी कि वह इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर मजबूती के साथ एक कदम और सेमी फाइनल की तरफ बढ़ाए।