IND vs NZ, World Cup 2023: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरुआती चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की रेस में खुद को आगे कर लिया है। पूरे टूर्नामेंट में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड दो ही ऐसी टीमें हैं जो अजेय रही हैं। अब 22 अक्टूबर रविवार को सुपर संडे बनाने के लिए इन्हीं दो टीमों का सामना होने जा रहा है। खास बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 2003 के बाद से यानी 20 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं पाई है। 2007, 2011 और 2015 में दोनों का सामना नहीं हुआ। फिर 2019 में एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और सेमीफाइनल की हार का जख्म आज भी हर भारतीय फैन के दिल में जिंदा है।
एक जीत कंफर्म कर देगी टिकट!
इसलिए अब बारी है टीम इंडिया के लिए 20 साल का इंतजार खत्म करने की। देखना होगा कि भारतीय टीम क्या पिछली हार का बदला कीवी टीम से ले पाएगी या नहीं। लेकिन उसी बीच अगर सेमीफाइनल के समीकरण की बात कर लें तो यहां से एक जीत दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का टिकट लगभग-लगभग कंफर्म कर सकती है। इस मैच के बाद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका से भिड़ना है। उधर टीम इंडिया को नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: चोट के बाद लौटने के लिए तैयार घातक ऑलराउंडर! कप्तान ने अगले मैच से पहले दिया अपडेट
क्या हैं सेमीफाइनल के समीकरण?
अगर समीकरणों की बात करें तो राउंड रॉबिन फॉर्मेट में प्रत्येक टीम को 9-9 मुकाबले खेलने हैं। इस फॉर्मेट में पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। अगर गणित देखें तो 6 जीत भी सेमीफाइनल का टिकट दिलवा सकती हैं। वरना सात जीत में तो टिकट कंफर्म ही हो जाएगा। न्यूजीलैंड और भारत एक ही नांव पर फिलहाल खड़े हैं। यहां से एक जीत किसी एक को 10 पॉइंट्स यानी 7 जीत के मैजिकल फिगर के नजदीक पहुंचा देगा। भारत अगर जीतता है तो उसके पास बेहतरीन मौका होगा।
Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
यह भी पढ़ें:- विराट का शतक रोकने के लिए जानबूझकर गेंदबाज ने फेंकी वाइड? बांग्लादेश के कप्तान ने बताया पूरा सच
टीम इंडिया के बचे हुए मैचों का कार्यक्रम
ऐसा इसलिए क्योंकि फिर टीम के अगले मैचों में से दो मैच नीदरलैंड और श्रीलंका से भी होने हैं। भारतीय टीम का फॉर्म देखते हुए लगता नहीं है कि इन दो टीमों से भी रोहित की सेना उलटफेर का शिकार हो सकती है। ऐसे में मेन इन ब्लू बस एक जीत के साथ टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म कर सकते हैं। भारतीय टीम के आखिरी 4 मैचों के शेड्यूल की बात करें तो 22 अक्टूबर रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ंत के बाद 29 अक्टूबर को टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के साथ होगा। फिर 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड से टीम इंडिया का सामना होगा।