---विज्ञापन---

IND vs NZ: गलती किसकी? WC के पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव की पारी खराब, SKY-कोहली की गफलत से बिगड़ा रोमांच

Suryakumar Yadav Run Out IND vs NZ: फैंस को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब सूर्यकुमार यादव महज 2 रन पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 15, 2024 18:13
Share :
IND vs NZ: Suryakumar Yadav Run out odi world cup debut, Virat Kohli and SKY Confusion
IND vs NZ: Suryakumar Yadav Run out odi world cup debut, Virat Kohli and SKY Confusion

Suryakumar Yadav Run Out IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव…टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने जब रविवार को वर्ल्ड कप डेब्यू किया तो फैंस की आंखों में चमक आ गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फैंस सूर्या की विस्फोटक पारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब सूर्या महज 2 रन पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए।

एक रन चुराना चाहते थे सूर्या

ये नजारा 34वें ओवर में देखने को मिला। तीन गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कवर की ओर एक रन चुराना चाहा। वे बॉल पर बल्ला घुमाकर तेजी से भागे, लेकिन यहां खड़े फील्डर ने डाइव लगाई और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की ओर थ्रो कर दी।

---विज्ञापन---

बोल्ट ने गेंद को तुरंत पकड़ा और डाइव लगाकर विकेटकीपर टॉम लैथम की ओर फेंक दी। इधर, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच गफलत हुई और कोहली आधी क्रीज से ही वापस लौट गए। उन्हें वापस जाता देख सूर्यकुमार यादव भी स्टाइकर एंड तक दौड़ने लगे, लेकिन लैथम ने कोई गलती नहीं की और तुरंत स्टंप उखाड़ फेंका।

निराश नजर आए सूर्यकुमार यादव

इस विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव थोड़े निराश नजर आए। इस विकेट के बाद फैंस भी दो भागों में बंट गए हैं। किसी ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को बिना देखे रन नहीं भागना चाहिए था तो किसी ने विराट कोहली के वापस लौटने पर सवाल उठाए हैं। बहरहाल, फैंस सूर्या की विस्फोटक पारी भले ही नहीं देख पाए, लेकिन उन्हें इस बात का सुकून रहा कि टीम इंडिया की जीत की लय बरकरार रही और उसने न्यूजीलैंड को 20 साल बाद करारी शिकस्त थमा दी।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं कर पाए सचिन तेंदुलकर की बराबरी, फिर भी बन गए नंबर 1 बल्लेबाज

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 22, 2023 10:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें