IND vs NZ 3rd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और फाइनल टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ा धमाका किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने फाइनल में 168 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली। भारत की इस जीत में शुभमन गिल की शतकीय पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया।
शुभमन गिल ने बताया सेंचुरी के पीछे का राज
भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल इस मैच से पहले टी20 में खराब प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन फिर भी टीम ने उन्हें बैक किया और इसके चलते उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली। इस पारी के चलते उन्हें मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला जिसके बाद उन्होंने कहा कि’ जब आप अभ्यास करते हैं और इसका फल मिलता है तो अच्छा लगता है। मैं बड़ा स्कोर करने के लिए खुद को बैक कर रहा था। श्रीलंका सीरीज में ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब इसे काम करते हुए देखकर खुशी हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि’ हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि अपना खेल खेलो, कुछ भी अतिरिक्त मत करो और वह मेरा समर्थन करते रहे। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो थकान नहीं होती। भारत के लिए खेलना मेरा सपना था, और मैं तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं।
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎! 🏆#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/130FFN6Xhr
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
और पढ़िए – Suryakumar Yadav ने पाई बड़ी उपलब्धि, ‘मिस्टर 360’ एबी डी विलियर्स को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी
टीम इंडिया की इस जीत में यूं तो पूरी टीम ने दम लगाया, लेकिन शुभमन गिल ने शानदार पारी खेल सुर्खियां बटोरीं। शुभमन ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़े। ये टी-20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक था। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 24 और हार्दिक पांड्या ने 30 रन बनाए। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें