---विज्ञापन---

IND vs NZ: पीएम मोदी ने दी भारत को जीत की बधाई, मोहम्मद शमी की तारीफ में कही बड़ी बात

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस पर पीएम मोदी ने भारतीय टीम की तारीफ की है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 16, 2023 00:43
Share :
IND vs NZ Pm Modi Congrats Team India praise mohammad shami ODI World CUp 2023
पीएम मोदी ने की मोहम्मद शमी की तारीफ।

IND vs NZ PM Modi Congrats Team India: भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंद कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला हुआ, कई दफा यह मुकाबला हार और जीत की तराजू पर रखा दिखा, लेकिन आखिरकार भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को शानदार जीत के लिए देश भर से बधाई मिल रही है। इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है।

भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं- PM

पीएम मोदी ने भारत की जीत पर ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम ने 2 ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में पीएम ने देश को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने जीत की बधाई देने के साथ-साथ अगले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढें:- IND vs NZ: जब विराट कोहली ने जड़ा 50वां शतक, Hotstar पर टूट गए व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने की मोहम्मद शमी की तारीफ

पीएम मोदी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में पीएम ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कि जमकर तारीफ की है। पीएम ने शमी की तारीफ में बड़ी बात बोल दिया है। पीएम ने कहा कि आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। बता दें कि मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। शमी ने आज कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। शमी विश्व कप में सर्वाधिक पर 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Nov 16, 2023 12:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें