IND vs NED Dream 11: भारत में आज दो त्योहार है। पहला दिवाली का जिसमें घर-घर दिये जलेंगे। दूसरा भारत का क्रिकेट मैच, जिसमें मैदान पर रन बरसेंगे। इन दोनों त्योहार को मनाने के लिए फैंस आज की शाम का इंतजार कर रहे हैं। तब कैसा हो अगर यह त्योहार से आपको टीम की जीत के साथ कुछ और तोहफे परोस दिए जाएं, फिर दो दिवाली में चार-चांद लग जाएगी। यह हो भी सकता है अगर आप अपनी ड्रीम 11 टीम में बताए गए 5 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे। चलिए हम आपको बताते हैं आज के मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर दांव लगाकर आप बम्पर इनाम जीत सकते हैं।
Can India remain unbeaten in the group stages or will the Netherlands spring one more surprise at #CWC23? 👀#INDvNED pic.twitter.com/EnRZhedi7T
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 12, 2023
कोहली के लिए खास है मैदान
भारत बनाम नीदरलैंड के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए तो बेस्ट है ही, साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए मददगार भी साबित होती है। अगर कोई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है, फिर तो यह मैदान और भी बेस्ट हो जाता है। ऐसे में हमारे दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को चेज करने में यह मैदान काफी जमने वाला है। इसलिए ड्रीम 11 पर भी सोच समझकर खिलाड़ियों पर दांव खेलें, ताकि कोई भी चाल उलटी न पड़ जाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs NED: विश्व कप का आखिरी लीग मैच, फैंस मांगे दिवाली का तोहफा, भारत को पिच का कितना मिलेगा साथ?
इन 5 खिलाड़ियों को करें टीम में शामिल
विराट कोहली का बल्ला इस विश्व कप में जमकर बोल रहा है। दूसरी ओर यह मैदान भी विराट के लिए मददगार साबित होगी, ऐसे में अपनी ड्रीम 11 टीम में विराट कोहली को जरूर रखें। आज शुभमन गिल का भी बल्ला गरज सकता है, गिल का भी बल्ला इस विश्व कप कुछ खास नहीं कर सका है, ऐसे में आज गिल भी चल सकता है। अपनी टीम में गिल को भी ले लें। भारत के गेंदबाजों की बात करें, तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल कर लें, ये दोनों ही खिलाड़ी इस विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं।
The last four teams 🙌
Who's your pick to lift the #CWC23 trophy? 🏆 pic.twitter.com/VNe14gb64o
— ICC (@ICC) November 12, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup के बीच टीम इंडिया ने धूमधाम से मनाई दिवाली, खास अंदाज में दिखे सभी खिलाड़ी, देखें तस्वीर
नीदरलैंड के एक खिलाड़ी को करें शामिल
पांचवें खिलाड़ी के रूप में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को शामिल करें। स्कॉट इस विश्व कप गजब के फॉर्म में दिख रहे हैं। वह, कई अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं। ऐसे में कप्तान की कोशिश जरूर होगी कि विश्व कप की समाप्ती कुछ धमाकेदार अंदाज में की जाए। आप अगर ड्रीम 11 पर टीम बनाते हैं, तो इन 5 खिलाड़ियों पर जरूर दांव खेलें।